रूद्रपुर। डीएम कार्यालय परिसर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर मौजूद थे। पहले तो दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, लेकिन मामला बढ़ते ही एक पक्ष ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना ने जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चिंताजनक है कि अपराधियों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। दिनदहाड़े जिला मुख्यालय परिसर में इस प्रकार हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। ऐसी घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश में सघन अभियान चलाया। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर कर दिया है