रूद्रपुर। अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने शुक्रवार को ई- सामाधान चैपाल के माध्यम से किच्छा के ग्राम जवाहर नगर की समस्याएं सुनी। ई-सामाधान चैपाल मे कुल 24 समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। सर्वाधिक समस्याएं, विद्युत, सड़क, पानी निकासी, राशन कार्ड से सम्बन्धित थीं।
प्रमुख समस्याओं में लता पटवाल ने ग्राम सभा खमियां नं0-01 में सोलर लाईट लगाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मौके का निरीक्षण कर उरेडा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये आवश्यक कार्यवाहरी करें। लालमन शर्मा ने निरस्त राशन कार्ड को दुबारा बनाने की मांग रखी जिसपर एडीएम ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जांच कर पात्रता के आधार पर राशन कार्ड बनाये। लता पटवाल ने शिव मंदिर तक 150 मीटर सीसी मार्ग निर्माण, खमिया नं0-1 में नलकूप लगाने, शान्तिपुरी गेट तक 1.5 किमी नाली निर्माण से सम्बन्धित माग रखी जिसपर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को, जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण कर सामाधान करना सुनिश्चित करें। दीपा आर्या ने नहर के दोनो ओर सीसी मार्ग निर्माण करने, गांव की मख्य सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाने, पानी निकासी करने समस्या रखी जिसपर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, सिचांई विभाग व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निरीक्षण कर सामाधान निकाले जिससे की ग्रामवासियों को होनी वाली समस्या से निजात मिल सकें। दीपा काण्डपाल ने कैनाल कालोनी में लोनिवि द्वारा निर्मित सड़क को मरम्मत करने की मांग रखी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को गड्डामुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिये। दीपा काण्डपाल ने ग्रामसभा में नये विद्युत पोल लगाने की मांग रखी जिसपर एडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पे्रम सिंह ने कृष्ण विहार कालौनी में बरसात में जलभराव की समस्या रखी जिसपर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था करें। दीपा काण्डपाल ने ग्रामसभा में कूड़ा निस्तारण की मांग रखी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा में सरकारी चिन्हित कर कूड़ा निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत को भूमि उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सुशील कुमार आदि शामिल थे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…