खटीमा। तड़के सुबह आवारा पशु से हुई भीषण दुर्घटना में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई,वही आवारा पशु गाय भी मौके पर खत्म हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस चालक के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है वही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
रविवार सुबह प्रयास अस्पताल की एंबुलेंस गड्डा चौकी से मरीज लेकर देर रात रुद्रपुर मेडिसिटी पहचानें गई थी। सुबह वापसी में मच्छी झाला के पास 6 बजे सड़क के बीच में गाय से टकराकर पलट गई ।एंबुलेंस की स्पीड इतनी तेज थी की गाय से टकराकर एंबुलेंस पलट गई और सामने से आ रही मुर्गी से भरे वाहन से भी टकराई,काफी दूर तक एंबुलेंस घसीटते हुए गई। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़ पड़े। दुर्घटना में एंबुलेंस चालक दीपक उम्र लगभग 28 साल की मौत हो गई वही गाय ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पुलिस को और अस्पताल को दी गई । मौके पर पहुंची प्रतापपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप चिकित्सालय पहुंचाया ,एंबुलेंस को क्रेन से खिंचवा कर प्रतापपुर पुलिस चौकी खड़ा कर दिया गया है। एक बार फिर आवारा पशु की वजह से दुर्घटना में एक मौत हो गई। आवारा पशुओं को लेकर कोई भी ठोस उपाय नहीं होने की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है शासन प्रशासन के कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।