किच्छा । पुलभट्टा के पास कुर्क की गयी फैक्ट्री में चोरी कर रहे अनवार गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान भी बरामद किया है। जबकि उनके सात साथी फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि पिललिया मोड से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैंक द्वारा कुर्क की गई फैक्ट्री में अनवार गैग लोहा ,तांबा आदि चोरी कर रहे है । सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा मय पुलिस फोर्स रवाना हुए। बिजली विभाग के पावर हाउस के बराबर में एक बड़ा गेट जो खुला हुआ था वहां जाकर देखा तो फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगो की आवाजें व सुनाई दी और रोशनी दिखाई दे रही थी । पुलिस टीम ने झाड़ियों के अंदर झांक कर देखा तो कुछ लोग फैक्टरी में लगे लोहे की मशीनों को गैस कटर के माध्यम से काट रहे थे। पुलिस टीम ने दबिश दी तो पुलिस टीम को नजदीक देखकर उक्त लोगों में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने मौके पर अबरार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज और मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर थाना सितारगंज को पकड़ लिया । जबकि अन्य सात लोग दीवार फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए । पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग यहाँ लोहा तांबा आदि की चोरी करने आये थे और गैस कटर से लोहा आदि काट रहे थे। गिरोह का सरगना अनवार पुत्र कबीर निवासी पंडरी थाना सितारगंज व गिरोह के सदस्य नदीम निवासी पंडरी, गुलाम हसन पुत्र रईस अहमद निवासी पंडरी, सलमान पुत्र कबीर अहमद निवासी पंडरी, सौरभ निवासी पुलभट्टा यहाँ से फरार हो गये। आरोपियों ने बताया कि वह लोग फैक्ट्री के चौकीदार रामपाल निवासी बहेडी से मिलकर यहाँ चोरी करते हैं उसको एक बार चोरी करने के पाँच हजार रुपये देते है। सरगना अनवार व उसका चचेरा भाई आबिद कबाड़ी है, जिसकी अमरिया चौराहे पर वनविभाग बैरियर के पास कबाड की दुकान है । वह लोग एक गिरोह में काम कर जगह -जगह से लोहा तांबा आदि चोरी कर अनवार के माध्यम से आबिद कबाडी के पास ले जाते है वहीं उनका हिसाब किताब करता है और अकरम उर्फ गनी भाई उक्त चोरी के माल को गाड़ियों से बाहर भेजता है। मौके पर चोरी करने के उपकरण एक ऑक्सीजन सिलेंडर मय कटर मय गैस पाइप व सिलेण्डर से लगा हुआ रेगुलेटर , एक छोटा पैट्रोमैक्स , एक रिन्च , एक हैक्सा मय ब्लेड , एक हथौडा , दो पेचकस, 4 चाबी , 3 पाने , पाँच प्लास व लोहे का सिंबल बरामद कराया गया है। चोरी किया हुआ एक सफेद कट्टे के अन्दर लोहे की ट्रांसफार्मर से निकाला हुआ लगभग 13 किलो कॉपर वायर भी बरामद हुआ । गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उपनिरीक्षक पवन जोशी,उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल,हेड कांस्टेबल अशरफ खान, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह,कांस्टेबल दीपक बिष्ट, कांस्टेबल चारू पंत आदि शामिल थे।





