किच्छा। पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है ।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 15 नवंबर को शफीक अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी बंडिया थाना- किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर की तहरीर पर बाइक संख्या UK 06 AV-7028 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर चोरी गई बाइक बरामदगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा पप्पू सागर पुत्र मटरू लाल निवासी वार्ड न0 7, ट्रक यूनियन वाली गली, थाना- किच्छा, जनपद- उधम सिंह नगर को चोरी की गयी बाइक के साथ काली मंदिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बाइक चोर ने बताया कि बरामद बाइक को इंदिरा गांधी खेल मैदान के पास से चोरी किया था। पुलिस टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार,का0 जगमोहन सिंह, दीपक बोरा आदि थे।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…