जसपुर। जंगल से पशुओं का चारा लेने गई महिला को तेंदुए ने निवाला बना लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
गाँव मोहम्मदपुर राजौरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर यूपी निवासी कमलेश देवी 45 वर्ष पत्नी मुरारी सिंह गाँव के निकट उत्तराखंड सीमा में खेत से पशुओं का चारा लेने गई थी। खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। महिला को घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उस पर दौड़े तो तेंदुआ महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मोहम्मदपुर राजोरी गाँव अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का गाँव है। जबकि उससे कुछ दूरी पर उत्तराखंड की सीमा प्रारंभ हो जाती है। ऐसे में घटनास्थल पर पहुँची पुलिस व वन विभाग की टीम काफी देर तक यूपी उत्तराखंड सीमा विवाद में उलझी रही। घटनास्थल पर कोतवाल जसपुर एवं अफजलगढ़ थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नगीना बिजनौर वन रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार शर्मा, वन दरोगा जगत सिंह, सुनील राजोरा, धर्मेंद्र चौधरी थानाध्यक्ष अफजलगढ़ हमबीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल गाँव रायपुर के निकट का है। जो जसपुर उत्तराखंड की सीमा में आता है। जसपुर की थाना पुलिस ने पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की।





