सितारगंज। किशनपुर रेंज के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजन आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है।
रविवार को ग्रामसभा बैकुंठपुर निवासी श्यामसुंदर वैद्य (20) पुत्र स्व. गोविंद वैद्य का शव गांव से सटे किशनपुर रेंज के जंगल में गुठेल के पेड़ में लटका मिला। मृतक के माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। वह अपनी दादी और चाचा के साथ रहता था। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा श्यामसुंदर सिडकुल की कंपनी में कार्य करता था। श्यामसुंदर के चाचा अमल वैद्य ने बताया श्याम शनिवार रात से घर नहीं आया था। उसको कई बार फोन किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उन्हें लगा कि वह अपने किसी दोस्त के यहां रुक गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें श्याम सुंदर के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।





