रूद्रपुर । जनपद में आम जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के साथ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। यह बात जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते कही। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2010 बैज के अधिकारी हैं। राज्य गठन से पूर्व वह धारचुला, डीडीहाट व पिथौरागढ़ में प्रशासनिक पदों पर दायित्व निभा चुके हैं।इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में कई प्रमुख शहरों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भी रह चुके हैं। वर्ष 2012 में उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य में पदभार ग्रहण किया।जनपद में जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम सितारगंज व खटीमा के दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वह जिले में चलाई जा रही विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं वर्ष 2024 तक पूर्ण की जानी हैं इसके लिए विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की नई नजूल नीति का अवलोकन करने के पश्चात ही आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। डीएम ने कहा कि नगर की कल्याणी नदी से अतिक्रमण हटाने के लिए भी अधीनस्थ अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कार्य योजना तैयार की जायेगी। क्योंकि मानसून आ गया है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े सभी कार्य कानून व नियमों के अन्तर्गत ही किये जायेंगें। जनपद में सड़क, पेयजल, आवास, बकाया गन्ना भुगतान, विकास आदि समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न हो इसके लिए हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। वार्ता के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी उपस्थित थे।
राहुल गांधी कंपनी एंड अखिलेश यादव कंपनी से सत्ता दूर हैं, केशव प्रसाद मौर्य
Spread the loveयूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली दौरे पर रहे जहां उन्होंने समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता समाजवादी पार्टी गुंडा माफिया और…