जसपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा जनपद में ध्वनि प्रदूषण करने वाले प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाई वाहनों एवं रोटर्र साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध चलाए गया। इस दौरान कई बड़े छोटे वाहनों के प्रेशर होरन मॉडिफाइड साइलेंसर हटए गए ।।पुलिस ने वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला गया।
विगत दिवस वाहन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा धर्मपुर बॉर्डर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर 20 वाहनों के ध्वनि प्रदूषण करने वाले प्रेशर हॉर्न, मोडीफाइड साइलेंसर उतरवाकर चालान किए गए ! इस दौरान पुलिस ने कई को चेतावनी देकर छोड़ दिया और लगभग 20 वाहनों के चालान कर 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि धर्मपुर बॉर्डर हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां पर बड़े एवं छोटे वाहनों से प्रेशर होरन हटवाए गए एवं मॉडिफाइड बाइको से रोटर्र साइलेंसर भी हटाए गए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा इस दौरान वरिष्ठ निरीक्षक अनिल कुमार जोशी, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी उपनिरीक्षक जावेद मलिक उप निरीक्षक ललित कुमार हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिपाही अनुज कुमार जाकिर हुसैन आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…