गदरपुर। नशे के विरुद्ध गदरपुर थाना पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जिले भर में एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गदरपुर पुलिस टीम चेकिंग के दौरान सेन्ट मैरी स्कूल के पास एक स्कूटी स्वार और एक मोटर साईकिल स्वार को रोकने का प्रयास किया तो दोनों हड़बड़ाकर भागने लगे। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हरवंश सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी इट्टवा थाना बाजपुर को पकड़ लिया। उसकी स्कूटी से 18.04 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी जबकि मोटरसाईकिल चालक निशान पुत्र सतनाम सिंह निवासी इट्टवा बाजपुर से 6.7 ग्राम स्मैक बरमाद हुई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी,उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, उपनिरीक्षक श्रीमती कुसुम रावत , कांस्टेबल इरशाद उल्ला, दर्शन सिंह ,ललिता प्रसाद शामिल रहे।





