रुद्रपुर। गुरुवार को 23वां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रुद्रपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शिव अरोरा, डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी समेत अन्य अतिथियों ने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सरकारी विभागों के 33 स्टॉल लगाए गए। इस दौरान आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। मेयर रामपाल सिंह, अनिल चौहान,एसके नैयर, पीसी शर्मा, हरीश पनेरु, बलराज राज, महेश पंत, सुनील चौहान के अलावा सीडीओ विशाल मिश्रा,एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ सिटी अनुषा बडोला, सीओ संचार आरडी मठपाल समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…