किच्छा। थाना पुलभट्टा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस एवं पशुओं का वध करने वाले औजारों के साथ एक व्यत्तिफ़ को गिरफ्रतार किया है, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
थाना फुल बट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलपुरा कि तरफ जाने वाले रास्ते में दबिश दी तो पुलिस को देखकर दो लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक व्यत्तिफ़ को दबोच लिया, जबकि दूसरा व्यत्तिफ़ पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया। हिरासत में लिए गए व्यत्तिफ़ ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम को राहिल पुत्र वाहिद निवासी अलीनगर थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर बताया तथा फरार हुए साथी का नाम आरिफ पुत्र नक्शु निवासी उपरोत्तफ़ बताया। पुलिस टीम ने मौके से लगभग 30 किलो प्रतिबंधित गोवशीय पशुओं का मांस तथा वध करने वाले औजार,पातल, छुरा बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। मौके से फरार हुए तस्कर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक दीपा अधिकारी, का- इंदर प्रकाश, गजेंद्र सिंह आदि थे।





