वाराणसी बनारस में गोबर गैस से बनी सीएनजी से वाहन दौड़ेगे। इसके लिए शहंशाहपुर में पहला कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से व्यावसायिक उत्पादन आरंभ हो गया है। यह यूपी का पहला प्लांट है जहां गोबर से निर्मित सीएनजी का उत्पादन आरंभ हुआ है। इसका निर्माण अड़ाणी समूह ने कराया है। गत वर्ष 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्धाटन किया था। अब इस प्लांट से गोबर से बनी सीएनजी के वाहनों में भरे जाने से बनारस की आबो हवा भी प्रदूषित होने से बचेगी।
300 किलो उत्पादन क्षमता
प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन मेधा के अनुसार 24 करोड़ लागत के इस प्लांट की प्रतिदिन 300 किलो उत्पादन की क्षमता है। रोज 90 टन गोबर की जरूरत होगी। एक कार में औसतन 10 किलो सीएनजी भरी जाती है। ऐसे में 300 कारों में सीएनजी भरी जा सकेगी।