गदरपुर। पुलिस ने 24 घंटे में भीतर महिला से नगदी एवं कागजात से भरा पर्स झपट कर लूटने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा। उसके पास से एक सैमसंग गैलेक्सी ए-23 मोबाईल फोन, एक अवैध तमंचा मय कारतूस, एक गुलाबी रंग का पर्स,500 रुपये की नकदी,दो अदद मोहर बरामद की गयी है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 8 दिसम्बर 2023 को सुबह करीब 10.30 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारनगर मे कार्यरत प्रधानाध्यापिका माया कोहली सीआरसी बराखेड़ा जा रही थी तो रास्ते में ग्राम सूरजपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मारकर पर्स लेकर फरार हो गया था। जिसमें एक सैमसंग ग्लैक्सी ए-23 मोबाईल फोन,7000 हजार रुपये,आधार कार्ड विद्यालय सम्बन्धी दस्तावेज थे। अध्यापिका की तहरीर के आधार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर न0-278/2023 धारा-356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर,सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास मामूर कर अभियोग पंजीकरण के 04 घण्टे के भीतर ही दिनेशपुर अंडरपास के पास दौराने वाहन चेकिंग एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जो पुलिस टीम को चेकिंग करता देख वापस मुकन्दपुर की तरफ मुडने की कोशिश करने लगा,शक होने पर पुलिस टीम द्वारा रोक लिया गया नाम पता पूछा तो अपना नाम सनी पुत्र रोहिताश नि0-मरियमपुर न0-3 थाना बाजपुर जनपद-उधमसिहनगर बताया जामा तलाशी में उसकी पहनी हुई पैन्ट की जेब से 1 अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए-23,एक अदद आधार माया कोहली पत्नी किशोर कुमार कोहली नि०-प्रीत विहार कॉलोनी बराखेडा जनपद- उधमसिहनगर के नाम का,एक गुलाबी रंग का कपडे का लेडिज हैण्ड पर्स जिसके अन्दर एक लिफाफा आरके स्टूडियो वीडियो फिल्म मेकर लिखा है जिसके अन्दर 04 फोटो लेडिज व 500 रुपये का 01 नोट व एक मोहर जिसमें प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारनगर क्षेत्र गदरपुर ऊ0सिं0 नगर व दूसरी मोहर जिसमें प्रबन्ध समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारनगर क्षेत्र गदरपुर ऊ0सिं0 नगर, एक अदद नाजायज तंमचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पर आपराधिक इतिहास में मुकदमा एफआईआर न0-332/2010 धारा 392/411 भादवि थाना काशीपुर, दूसरा मुकदमा एफआईआर न0-350/2010 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना काशीपुर,तीसरा एफआईआर न0-480/2010 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना काशीपुर में दर्ज है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, उप निरीक्षक राकेश, का. इरशाद उल्ला,दर्शन सिंह,गोरखनाथ एवं बलवंत सिंह शामिल थे।