रुद्रपुर। तीन माह पूर्व जिला पंचायत और प्रशासन की टीम ने फौजी मटकोटा में एक फैक्ट्री में छापा मारकर कई कट्टे प्लाटिक दाना, पॉलीथिन और प्लास्टिक बरामद की थी। साथ ही टीम ने पॉलीथिन को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया। इस बीच फैक्ट्री स्वामी ने सील फैक्ट्री के अंदर से गुपचुप तरीके से मशीनें निकाल ली है। इसको लेकर जिला पंचायत फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि 8 सितंबर 2023 को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह और एसडीएम मनीष बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने फौजी मटकोटा की एक फैक्ट्री में छापा मारा था। इस दौरान टीम के फैक्ट्री में छापे की सूचना पर वहां काम कर रहे दो मजदूर फरार हो गये थे। इसके बाद टीम ने जब फैक्ट्री के अंदर से करीब 105 कट्टे प्लास्टिक दाना, 11 कट्टे पॉलीथिन और 13 प्लास्टिक रोल बरामद की थी। टीम ने फैक्ट्री में मिली सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया था। फौजी मटकोटा में यह फैक्ट्री पिछले एक साल से संचालित हो रही थी। इस बीच फैक्ट्री स्वामी ने गुपचुप तरीके से फैक्ट्री के अंदर पॉलीथिन बनाने वाली मशीनों को निकाल लिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत ने अब फैक्ट्री स्वामी संतोष यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें जिला पंचायत के अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री को सील करने के बाद पकड़े गये मॉल की असेसमेंट निकाली गयी। इसके बाद फैक्ट्री स्वामी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके लिए जिला पंचायत ने फैक्ट्री स्वामी को एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन फैक्ट्री स्वामी ने अब तक जुर्माना की यह धनराशि अभी तक जमा नहीं की है।
अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का कहना है कि फौजी मटकोटा में फैक्ट्री स्वामी ने बगैर कोई जानकारी दिए गुपचुप तरीके से फैक्ट्री से मशीनें निकाल ली हैं। इसके अलावा पांच लाख रुपये का जुर्माना भी जमा नहीं किया है। अब फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। एक-दो दिन में फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाएगी।