नानकमत्ता । लगातार हो रही बिजली की कटौती से लोगों को निजात दिलाने को विद्युत उपकेंद्र में लगाए गए अधिक क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर का क्षेत्रीय विधायक ने उद्घाटन किया है।
गुरुवार को कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा ने नानकमत्ता विद्युत उपकेंद्र में लगातार हो रही कटौती से लोगों को निजात दिलाए जाने को यहां लगाए गए अधिक क्षमता साढ़े बारह सौ एमवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । इससे पहले यहां विधुत सप्लाई के लिए दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा था। यहां मौजूद बिजली विभाग ने अधिकारियों से विधायक राणा ने कहा कि किसानों की फसलों का सीजन है , सिंचाई के लिये बिजली की खास आवश्यकता होती है। उन्होंने बिजली व्यवस्थाओं को ठीक रखने को निर्देशित किया ।यहां विधुत विभाग के अवर अभियन्ता नीरज कश्यप, रामनरेश राना, प्रकाश कुमार, अनीश राना, हरिओम सिंह राना, बजिंदर सिंह मोमी,कुलवंत सिंह, आदि मौजूद रहे ।





