रुद्रपुर। साईबर क्राईम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब बात यह है कि ऐसी घटनाओं के शिकार अधिकांशतया शिक्षित लोग ही हो रहे हैं। जो अपने आप में सोचनीय विषय बन चुका है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने एक युवती को अपना शिकार बनाकर उससे लाखों रुपये ठग लिए। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रपट में प्रियंका लाल पुत्री राजेश कुमार लाल निवासी मलिक कॉलोनी रुद्रपुर ने कहा है कि वह एसेंट्स सापलिंग्स नामक स्टार्टअप में काम करती हूँ। 27 जून 2023 को उसे एक नम्बर से पार्ट टाइम जॉब ऑफर मैसेज आया। जिसमें उसे रेस्टोरेंट्स आदि का रिव्यू देने पर प्रतिदिन 500 रुपये तक मेरे खाते में देने का लालच दिया गया। उन्होंने तीन रेस्टॉरेंट्स का रिव्यू कराया तथा एक कोड देकर टेलीग्राम आईडी का पता बताया और कहा इनको मैसेज करके कोड सेंड करें और वह पेमेंट खाते में दे देगें। प्रियंका का कहना है टेलीग्राम जॉइन करने के पश्चात उसने बताई आईडी पर मैसेज किया और कोड सेंड किया तो उन्होंने बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगी ताकि वह अकाउंट में 150 रुपये जमा कर सके। उनको अपनी अकाउंट डिटेल्स देने के बाद उसकेे अकाउंट में 150 रूपये क्रेडिट हो गए । फिर उन्होंने उसे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कराया जिसमें अनपेड टास्क करने पर वह अकाउंट में प्रतिदिन करीब 300 से 400 रूपये तक डालते थे। फिर उन्होंने बोला कि आपको चंपक टास्क करना पड़ेगा अन्यथा आप यह काम आगे नहीं कर सकेंगे । चंपक टास्क की शुरुआत हजार रुपए पर से होगी। जिस पर 1300 रूपये प्राप्त होंगे। उनके खाते में हजार रुपए डाले और पेड़ टास्क को पूरा किया जिसमें उन्होंने अकाउंट में 1300 रुपये क्रेडिट हुए। उन्होंने दूसरा टास्क दिया जो 3000 से ट्रेनिंग स्टार्ट थी। उनके खाते में 3000 रुपये डाले तथा टास्क कंप्लीट करने के बाद अकाउंट में 7800 रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने दूसरा टास्क दिया जिसकी धनराशि 20000 रुपये थी। उनसं कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उन्होंने कहा रूपये देने पड़ेंगे। जिस पर उनके अकाउंट में 20000 रूपये की राशि दो भागों में डाली तथा टास्क कंप्लीट किया। इस बार उन्होंने कहा तीसरा टास्क करना पड़ेगा अन्यथा पहली दी हुई राशि वापस नहीं की जाएगी तीसरे टास्क की राशि 65000 रूपये जमा करें तीसरा टास्क करने के बाद उन्होंने कहा कि अब आपको 2 लाख रूपये जमा करने पड़ेंगे 7.7.2023 को उनके अकाउंट में 2 लाख रूपये डाले। उन्होंने कहा कि तुमसे गलती हुई है यह राशि लॉस में चली गई अब आप को फिर से 2 लाख रूपये लगाने पड़ेंगे तब आपको आपकी सारी राशि एक साथ ही जाएगी । उनको कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो उन्होंने बोला कि आपकी राशि वापस नहीं की जाएगी। यह सुनकर ज्ञात हुआ की उसके साथ कुल 2.88 लाख रूपये का Úॉड हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है