रुद्रपुर। रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार एक युवक की काशीपुर के कुंडा थाना स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
रुद्रपुर के सुभाष कॉलोनी निवासी बादल (22) पुत्र राजू अपने भाई पंकज और दोस्त शिवम पुत्र दलीप दास व परवेस कोहली पुत्र बृजलाल के साथ रात लगभग 12 बजे रुद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने दो बाइक से निकले थे। इसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास रात लगभग 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बादल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बादल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा बादल का दोस्त शिवम घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सुबह ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक बादल तीन भाई पंकज व कन्हैया थे। बताया बादल अविवाहित है और ठेली लगाकर घर का भरण-पोषण करता था। उधर कुंडा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में लिया है।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते कुंडा थाना के पास स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क के दोनों ओर ट्रकों की कतार लगी रहती है। जबकि इस समय जसपुर मार्ग पर कांवड़ में गंगाजल लेकर कांवरियें बाइक, ट्रैक्टर-ट्राली से आ-जा रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि सड़क किनारे ट्रक खड़े नहीं होते तब यह हादसा नहीं होता।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते कुंडा थाना के पास स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क के दोनों ओर ट्रकों की कतार लगी रहती है। जबकि इस समय जसपुर मार्ग पर कांवड़ में गंगाजल लेकर कांवरियें बाइक, ट्रैक्टर-ट्राली से आ-जा रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि सड़क किनारे ट्रक खड़े नहीं होते तब यह हादसा नहीं होता।
वही विधायक शिव अरोरा ने उनके निवास स्थान पहुँचकर ढांढस बंधाया। विधायक बोले इस प्रकार से जवान बेटे की मृत्यु किसी भी परिजनों के लिये बेहद पीड़ादायक समय है। उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांत के लिये प्रार्थना की वही परिवार को इस असीम दुख सहने की परमात्मा शक्ति दे ,साथ ही विधायक बोले उन्होंने इस घटना के सन्दर्भ में काशीपुर एसपी सिटी अभय प्रताप से कार्रवाई को लेकर वार्ता की है । विधायक बोले इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं और हर सम्भव मदद के करने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान ललित बिष्ट, रजत दीक्षित, मयंक कक्कड़, प्रमोद कुमार, राजवीर, प्रेम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





