रुद्रपुर। इस बार पटाखा बाजार में नए आकर्षण के रूप में 288 हैंड ग्रेनेड और अनार मेट्रो ने एंट्री की है। दोनों ही पटाखे शौकीनों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। नगर के मोदी मैदान में सजा पटाखा बाजार इस बार विभिन्न प्रकार के आकर्षक पटाखों से गुलजार है। पिछले साल की तुलना में इस बार पटाखों की कीमतों में 15 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
पहली बार बाजार में आया 288 हैंड ग्रेनेड 1500 रुपये में बिक रहा है। इसे हाथ में पकड़कर जलाया जा सकता है और यह करीब 288 फायर करता है। वहीं अनार मेट्रो की कीमत 350 रुपये रखी गई है। ट्रेन के आकार में बना यह अनार एक साथ तीन अनारों की तरह आतिशबाजी करता है, जो दर्शकों को लुभा रहा है





