परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण कांग्रेस के मूल मंत्र: मोदी

Spread the love

रूद्रपुर। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में आज रूद्रपुर विधनसभा में तीन स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया गया। ट्रांजिट कैम्प स्थित फुटबाल मैदान, किच्छा बाईपास स्थित रामलीला ग्राउण्ड एवं चैरासी घंटा मंदिर रम्पुरा में बनाये गये स्टेज पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी जनसमूह को सम्बोध्ति करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रैली में संबोधन की शुरूआत करते हुए नैनीताल की प्राचीन तपोभूमि और उत्तराखंड वासियों को नमन किया। साथ ही स्वमंत्रता सेनानी सरदार ऊधमसिंह के चरणों को भी नमन करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच देश ऐसे शहीदों को नमन कर रहा है। यहां के लोगों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है। पीमए मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है। चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में जब वोट देने जाएंगे तो याद रखें की नींव जितनी मजबूत होती है, इमारत उतनी बुलंद होती है। मैं आपसे टेक्नोलाजी के माध्यम से जुड़ा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में और भी दल मैदान में है। कुछ दल ऐसे में जिन्होंने वर्षों तक यहां के लोगों से दुश्मनी निकाली। कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान उत्तराखंड के लोगों से दुश्मनी दिखाई। ऐसे लोगों ने कोरोनाकाल के दौरान उत्तराखंड के लोेगों को दिल्ली से बाहर निकाल दिया। आपको उनके कारनामों का पता है। दिल्ली में ये दशकों तक सत्ता में रहे । लेकिन तब उनको उत्तराखंड के लोगों और चार धाम की याद नहीं आई, इतने वर्षों संयुक्त उत्तर प्रदेश में सरकार रही तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था। तब भी इनको यमुनोत्री और गंगोत्री की याद नहीं आई। उत्तराखंड में गांव के गांव खाली हो गए तब उनको उत्तराखंड की याद नहीं आई। आज डबल इंजन की सरकार आलवेदर रोड बना रही है, चार धाम को विकसित कर रही है। तब इनको उत्तराखंड की याद आ रही है। आज ये लोग लोग चार धाम, चार काम की बात कर रहे हैं। लेकिन असल में इनके चार काम में एक एक परिवार के हित, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति, चैथा काम वर्षों तक योजनाओं को लटकाकर रखना, जिससे उससे अपना जेब भर सकेंगे।

पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड की धरती से मेरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस से बचाना है। कांग्रेस सत्ता में आ गयी तो सबसे पहले वह परिवार के लिए काम करेगी उसके बाद भ्रष्टाचार के लिए काम करेगी और फिर तुष्टिकरण के लिए काम करेगी। मोदी ने कहा उत्तराखण्ड के विकास के लिए भाजपा का विजन स्पष्ट है हम 2025 तक इस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। आज उत्तराखण्ड में जो भी परियोजनाएं चल रही है वह डबल इंजन की सरकार के चलते ही संभव हो पाया। प्रधान मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा हम कहते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण की बात करती है ।कांग्रेस तुष्टिकरण से न कभी बाज आये हैं और न ही कभी बाज आयेंगे।

इससे रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उमड़ा जनसमूह इस बात की तस्दीक कर रहा है कि एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने रही है। कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता की जान बचाने का काम किया। एक साल के अंदर पीएम मोदी के प्रयासों से दो दो वैक्सीन बनी। मुफ्त में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं एक वर्ग ने वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम पहुंचाया। कहा कि वैक्सीन लगाने से आप बीमार हो जांएगे, आपकी जान चली जाएगी। ऐसे लोग जनता के अपराधी हैं। मतदान के दिन जनता ऐेसे लोगों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महामारी के दौरान गरीब लोगों के लिए राशन सुनिश्चित किया।आज पूरे देश में आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। अब लोगों को गंभीर बीमारी होने पर अपने घर और जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ रहे हैं। अब ऐसे लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त हो रहा है। उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मोदी सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। पीएम आवास के तहत लोगों को आवास दिया, शौचालय दिया गया। किसानों को खाते में किसान सम्मान निधि भेजी गई। बाबा केदारनाथ धाम में 400 करोड़ से पुरद्धार किया जा रहा है। आयोध्या में रामलला को टेेंट में देखकर कष्ट होता था। वह इंतजार कर रहे थे कि कब ऐसा पधानमंत्री आएगा जब ज हमे टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में पहुंचाएगा। आज यह सपना भी साकार हो रहा है।

  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Spread the love

    Spread the loveरूद्रपुर। डीएम कार्यालय परिसर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Freespin Veren Siteler – En İyi Slot Siteleri

    Промокоды ПокерДом при регистрации

    पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे