रूद्रपुर कोतवाली इलाके में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि अब उन्हें खाकी का भी खौफ नहीं है। वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर लहूलुहान कर दिया और अधमरे युवक को नदी में फेंकने की भी कोशिश की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-24 रंपुरा निवासी कांति ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे पार्क के समीप उसके बेटे विशाल को कुछ युवकों ने घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। अधमरा समझकर जब हमलावर बेटे को उठा कर नदी में फेंकने जा रहे थे कि तभी पडोसी की एक महिला ने शोर मचाकर घटना की जानकारी दी और हल्ला मचने पर हमला वर बेटे को छोड़कर फरार हो गए। आनन फानन में बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हमलावरों ने बेटे के हाथ-पैर तोड़ दिए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।





