लॉ कॉलेज पर हाईकोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, छात्र को मिलेगा मुआवजा

Spread the love

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नियमों के विरुद्ध विधि महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सफल होने के बाद एक छात्र का प्रवेश रद्द करने के मामले में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रभा देवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय अनंतपुर, हरपुर-बुद्धहाट, गोरखपुर (लॉ कॉलेज) का लापरवाही और जोखिम भरे ढंग से कार्य करना अत्यंत आश्चर्यजनक है।

कोर्ट ने पाया कि जब लॉ कॉलेज द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि अपीलकर्ता ने कोई धोखाधड़ी नहीं की थी और उसने प्रवेश के वक्त सभी प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, साथ ही लॉ कॉलेज की गलती के कारण उसे प्रवेश मिल गया था तो ऐसी स्थिति में अपीलकर्ता के शैक्षणिक भविष्य को खतरे में डालने के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में 5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिया जाना उचित है और अत्यधिक नहीं है।

रिट न्यायालय के आदेश को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने अजय कुमार पांडेय को द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने संबंधी कोई निर्देश जारी नहीं किया। हालांकि लॉ कॉलेज के अधिवक्ता ने 5 लाख रुपए का मुआवजा देने में कॉलेज की असमर्थता बताई, लेकिन कोर्ट ने देखा कि रिट न्यायालय द्वारा 30 हजार रुपए के मुआवजे के आदेश को विश्वविद्यालय द्वारा चुनौती नहीं दी गई, इसलिए कोर्ट ने मामले में लॉ कॉलेज की गलती देखते हुए याची को 5 लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया।

मामले के अनुसार अपीलकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत वर्ष 2019-20 के लिए एलएलबी पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने याची को विश्वविद्यालय जाकर उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का आदेश दिया। इसके बाद याची को दूसरे वर्ष के लिए मौखिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली, जब याची ने फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो विश्वविद्यालय ने बताया कि याची सहित 54 छात्रों का प्रवेश अवैध था, जिसे रद्द कर दिया गया है।

याची ने इस आदेश को एक अंतर-न्यायालय अपील में चुनौती दी, जिसमें अपीलकर्ता के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि विश्वविद्यालय की गलती के लिए छात्र को दंडित नहीं किया जा सकता है।अपीलकर्ता एक मेधावी छात्र है जो अपने पहले सेमेस्टर की परीक्षा में सफल रहा।

  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    गरीब नवाज की दरगाह का कुछ नहीं बिगाड़ सकते फिरकापरस्त: तौकीर

    Spread the love

    Spread the loveबरेली, । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने  अजमेर पहुंचकर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। आई। उनके साथ आईएमसी के कई बड़े पदाधिकारी…

    संभल हिंसा जांच के लिए पहुंची न्यायिक आयोग की टीम,

    Spread the love

    Spread the loveसंभल। संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम जामा मस्जिद पहुंच गई है। टीम के तीन सदस्य हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा और यूपी के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Freespin Veren Siteler – En İyi Slot Siteleri

    Промокоды ПокерДом при регистрации

    पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे