*प्रवीण कुमार*
बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी, जब खेत में सिंचाई कर रहे किसान अरविंद कुमार पर एक तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया।
अरविंद सुबह अपने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर पीछे से झपट्टा मारा। तेंदुए ने उनकी गर्दन दबोच ली और चेहरे पर पंजा मार दिया, जिससे अरविंद का जबड़ा चार जगह से टूट गया और उनकी आंख पर गंभीर चोट आई। हमले में किसान को चेहरे पर आठ, हाथ, कंधे और सीने पर कुल 20 से अधिक गहरे घाव लगे हैं।
ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों की आवाज़ सुनकर तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गांव में फैली दहशत, रात भर जगे लोग
घटना के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में अकेले जाने से कतरा रहे हैं और लाठी-डंडे लेकर झुंड में खेतों की ओर जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। मंदिरों और मस्जिदों से भी ऐलान किया जा रहा है कि लोग सतर्क रहें और अकेले खेतों में न जाएं।
वन विभाग की चार टीमें तेंदुए की तलाश में
वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में चार टीमें लगाई हैं। पूरे क्षेत्र में 15 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि एक जंगली जानवर के पदचिन्ह भी मिले हैं, जिससे तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ गांव में घूमता नजर आ रहा है, लेकिन वन विभाग का कहना है कि वह वीडियो इस क्षेत्र का नहीं है।
ग्रामीणों से की गई अपील
प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अकेले बाहर न निकलें। एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग मिलकर लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।





