रूद्रपुर। एक नवंबर की रात्रि को थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो गया है और गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले भी अब चिह्नित हो चुके है। जिनकी धरपकड़ की कार्र वाई शुरू हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर गढ़्ढा कॉलोनी निवासी सो नू राठौर का कहना था कि एक नवंबर की रात्रि नौ बजे के करीब बड़ा भाई संतोष राठौर खाना खाकर बाहर टहल रहा था कि तभी नशे की हालत में मनोज राठौर पडोसी पहुंचता है और भाई से अ भद्रता करने लगता है। जब बुजुर्ग मां बाहर आई समझाने की को शिश करने लगी। तभी सुनीता आती है और फोन कर अपने भाई यों को गुला लेती है। महज 15 मिनट में राहुल राठौर,दीपक राठौर, प्रिंस चौहान,प्रीत बिहार निवासी अशोक गुप्ता,भदईपुरा निवासी ध्रुव चौधरी तमंचे और पिस्टल लेकर आते है और भाई पर जानलेवा हमला करते हुए राहुल व मनोज ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और बुजुर्ग मां से भी अभद्र व्यवहार किया। जब भाई जान बचा कर भागने लगा,तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी। आरोप था कि नामजद अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के है और कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सक ते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





