रूद्रपुर। चोरी की घटनाओं सहित तीन सूत्रीय मांगों को ले कर वैडिंग जोन के दुकानदार आंदोलन की राह पर निकल पड़े है । आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी और प्रदर्शन कर मुद्दा उठाया। आगाह किया कि यदि मांग पर गौर नहीं किया,तो आंदोलन किया जाएंगा।
सोमवार को बड़ी संख्या में वैडिंग जोन के दुकानदार इकठ्ठा हुए और वैडिग जोन की दुकान बंद कर प्रदर्शन किया। उनका कह ना था कि वैडिग जोन में दुकान स्थापित करते ही जहां ग्राहकों को टोटा पड़ा है और वहीं चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। शाम के वक्त दुकानदार को सिलेंडर तक घर ले जाना पड़ रहा है। इसके अलावा दुकानों के सामने 12-12 फीट स्थान घेरने के कारण ग्राह को निकालने भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि तीसरा मुद्दा यह है कि निगम द्वारा कुछ दुकान हटाने का आश्वासन दिया था। जो कि अभी तक लंबित पड़ा है। जिस कारण दुकानदारों का कारोबारी प्रभावित हो रहा है और कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान न हीं हुआ। उन्होंने आगाह किया कि जब तक तीन सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं होगा। दुकानों को बंद रखा जाएंगा। इस मौके पर पार्षद इंद्रजीत सिंह,हर्ष रावल, सुरेंद्र चावला,सुरेंद्र पाल पड़ेला, आशु ग्रोवर,नवीन जोशी,प्रिंस बंसल,राजीव जोशी, अमर जीत सिंह, इकराम मियां,नंदलाल,लखविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।





