रिपोर्टर शाहिद खान
रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने एक बार फिर यह साबित किया कि नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि लोगों से दिल से जुड़ने का नाम है। गुरुवार को उन्होंने अपने वाहन चालक विकास उर्फ़ सोनू की शादी में शामिल होकर सबका दिल जीत लिया।
गंगापुर रोड स्थित नीलकंठ धाम में आयोजित इस विवाह समारोह में महापौर के सादगीपूर्ण व्यवहार की हर किसी ने सराहना की। बारात जब दक्ष चौक से रवाना हुई, तो सभी हैरान रह गए जब महापौर ने स्वयं दूल्हे की कार की स्टीयरिंग संभाली और बारात को विवाह स्थल तक पहुँचाया।
विवाह स्थल पर पहुँचने के बाद महापौर ने बारातियों संग नृत्य करते हुए खुशियाँ साझा कीं। उनके इस अपनापन भरे रवैये ने न केवल परिवार के सदस्यों, बल्कि सभी मेहमानों को भी भावुक कर दिया।
परिजनों ने कहा कि “महापौर साहब ने यह दिखा दिया कि असली बड़ा इंसान वही होता है जो अपने से जुड़े लोगों को सम्मान और स्नेह दे।”
समारोह में मौजूद लोगों ने इसे जीवनभर याद रखने लायक पल बताया।





