रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने रम्पुरा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र की जनसमस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्षदों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सड़कों, नालियों और सफाई से जुड़ी शिकायतें सुनीं।
सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद महापौर वार्ड नंबर 22 की पार्षद पूनम कोली के निवास पर पहुंचे, जहां वार्ड 21 के पार्षद गिरीश पाल, वार्ड 23 के पार्षद प्रतिनिधि राजू कोली और वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि दर्शन कोली भी मौजूद रहे।
महापौर ने कहा कि रम्पुरा क्षेत्र में सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही वार्ड 21 और 22 के पार्कों का सौंदर्यीकरण भी शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर का कोई वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा और नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में पारित 52 में से अधिकांश कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।





