रुद्रपुर, खेड़ा वार्ड नं. 17 निवासी फरीद अली की मोबाइल दुकान पर कुछ असामाजिक तत्वों ने घातक हथियारों से हमला कर दिया। फरीद के अनुसार, पड़ोसी अरबाज ने 5 महीने पहले उससे सैमसंग कंपनी का एक स्मार्टफोन खरीदा था और 3000 रुपये दो दिन में चुकाने का वादा किया था, लेकिन भुगतान नहीं किया।
पैसे मांगने पर अरबाज अपने भाई सलमान, पिता फरीद बाबा और अन्य साथियों के साथ तमंचा, तलवार और चाकू लेकर दुकान में घुस आया और फरीद व उसके भाइयों इमरान व इरफान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में इमरान के हाथ में फ्रैक्चर आया, जबकि इरफान के होंठ और हाथ में गहरी चोटें आईं। इरफान की नसें कट गईं और हड्डी तक दिखने लगी।
हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जाते-जाते बोले कि “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,
फरीद अली ने पुलिस से उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फरीद अली का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। और आए दिन फायरिंग जैसी घटनाएं करता रहता है





