रुद्रपुर। स्वच्छ दिवाली की थीम पर नगर निगम की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल्याणी वाटिका और गांधी पार्क में मेयर की अगुवाई में हजारों दीप जलाए गए। वहां पर मेयर विकास शर्मा, सीओ प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल, कोतवाल मनोज रतूड़ी, सहायक नगर आयुक्त रणदीप सिंह आदि मौजूद रहे





