खटीमा। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ विभिन्न वार्डों में चल रहे नालों के सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। नगर पालिका में लगभग 20 सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में बड़े नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बरसात से पूर्व सभी नालों की तली झाड़ सफाई करने की निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि पिछले वर्ष नालों की सफाई न होने की वजह से शहर में डूब की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसकी वजह से जनता का करोड़ों का नुकसान हुआ था। जोशी ने कहा कि बरसात से पूर्व सभी नालों की पूरी तरह सफाई कराई जाएगी ताकि शहर में पानी भरने से डूब की स्थिति न उत्पन्न हो। साथ ही उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि का मेला शुरू हो गया है व रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है इसलिए धार्मिक महत्व वाले महीने में नगर पालिका के साफ सफाई के लिए वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और सफाई कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, करमजीत सिंह चौहान, ईओ दीपक शुक्ला, करन यादव, कामिल खान, हरदेव सिंह, बिट्टू ग्रोवर, मनोज बत्रा, विवेक कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल तथा विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।





