रूद्रपुर -ट्रांसपोर्टर जैन बंधुओं द्वारा दो करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां जैन बंधुओं को छह करोड़ की उधारी हड़पने का आरोप लगाते हुए किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं अब आरोपी की किराना स्टोर की दुकान पर जाकर तगादा कि या और प्रदर्शन का आक्रोश भी जताया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही पैसा नहीं मिला। तो दुकान के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएंगा बताते चले कि विगत दिनों ट्रांसपोर्टर अशोक जैन ने फ्लोर मिल र्स बलराम अग्रवाल पर दो करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। पलटवार करते हुए फ्लोर मिलर स्वामी उन किसानों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। जिनके द्वारा उधारी का छह करोड़ रूपये दिया था। शुक्रवार को भी उधारी देने वाले किसान अशोक के भाई की गुड़ मंडी स्थित किराना स्टोर पहुंचते है और उधार देने का तगादा करते हुए प्रदर्शन कर आक्रोश जताते है। इस दौरान किसानों का आरोप था कि जैन बंधु योजनाबद्ध तरीके से करोडों की रकम को हड़पना चाहते है और भय बनाने के लिए झूठी शिकायत भी कर रहे है। बाद में किराना स्वामी द्वारा जल्द ही रकम वापस करने का आश्वासन दिया और किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली। इस मौके पर बंटी गाबा,शमशेर सिंह संधू,गूरजीत सिंह संधू,राजेंद्र सिंह,दलजीत सिंह,कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह,भूपेंद्र सिंह,कुलविंदर सिंह बूटा सिंह आदि मौजूद रहे।





