एसटीएफ एसएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के रहने वाले रिटायर्ड फर्टिलाइजर्स अधिकारी एवं एनजीओ संचालक ने इसी वर्ष मार्च माह में मुकदमा दर्ज कराया था कि उस के मोबाइल पर दो अज्ञात व्यक्ति की कॉल आती है। पहला कॉ लर खुद को टेलीकॉम अधिकारी और दूसरी कॉलर सीबी आई अधिकारी बता रहा था। साथ ही उसे भयभीत कर डिजि टल अरे स्ट कर दिया और फिर जेल जाने व जल्द ही गिरफ्तारी का खौफ दिखाकर 14.51लाख की साइबर ठगी को अंजाम दिया था । एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही कुमाऊं साइबर क्राइम सेल को तफ्तीश दी गई और तफ्तीश के दौरान पता चला कि साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गांव शिवपुरी टिकिया टोली सुल्तानगंज पटना बिहार निवासी सौरभ शेखर है। जिसने अपने पिता अजय कुमार सिन्हा के साथ मिल कर साइबर ठगी को अंजाम दिया। बताया कि आधुनिक तकनीकी जांच में पता चला कि साइबर ठगी के अभियुक्त बाप बेटे को झारखंड के रांची इलाके में देखा गया है। जिसके आधार पर साइबर क्राइम सेल प्रभारी अरुण कुमार और रांची पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्तों को दबोच लिया और साइबर ठगी के कई उपकरण भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
————————-





