रुद्रपुर। डीडी चौक पर पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व सी ओ प्रशांत कुमार और प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट के साथ मिलकर किया।
पुलिस टीम ने अभियान के दौरान करीब 50 छोटे-बड़े वाहनों की गहन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए हूटर का अवैध उपयोग कर रहे एक थार और का मौके पर चालान किया गया।
इसी दौरान एक व्यक्ति रिवॉल्वर लगाकर घूमता पाया गया। पुलिस ने उसके शस्त्र लाइसेंस की जांच की, दस्तावेज सही मिलने पर उसे छोड़ दिया गया।
पुलिस का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था एवं यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।




