बरेली, । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य शनिवार को पुलिस लाइन पहुंचे । जहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया । यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों का संरक्षण है। ये लोग समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं। भाजपा नेताओं पर अखिलेश यादव की बयानबाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसके अपने घर शीशे के हों वो दूसरे के घर पत्थर फेंकेगा तो क्या होगा। अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश में जहां भी अपराध हो रहे हैं उनका खुलासा हो रहा है तो उसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है । वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि कमेटी इसको देख रही है, उसकी तरफ से जो परिणाम आएंगे उसका इंतजार कर रहे हैं। जिनको विरोध करना वो तो करेंगे ही। लखनऊ से मुजफ्फरनगर जाते वक्त बरेली में ईधन डलवाने के लिए पुलिस लाइन में उनका काफिला थोड़ी देर रुका था।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…