रिपोर्टर शाहिद खान
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना ट्रांजिट कैंप थाने के कोतवाल मोहन चंद पांडे और उनकी टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो लोग अवैध धंधों में लिप्त हैं, वे या तो तुरंत ये काम छोड़ दें, अन्यथा उन्हें ट्रांजिट कैंप छोड़ना पड़ेगा।
मोहन चंद पांडे ने कहा कि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।
पुलिस का कहना है कि नशे का धंधा समाज को खोखला कर रहा है और इसमें लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।





