बरेली, शहर में बवाल कराने के मास्टरमाइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। पूरे मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने उनकी रिमांड 11 नवंबर तक बढ़ा दी है, लिहाजा मौलाना के जेल से बाहर आने का रास्ता फिलहाल साफ होता नहीं दिख रहा।
मंगलवार को सीजेएम अल्का पाण्डेय की अदालत में मौलाना को पेश किया गया। मौलाना तौकीर रजा इस वक्त फतेहगढ़ की जेल में बंद हैं। लिहाजा कोर्ट में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। सीजेएम अल्का पाण्डेय की कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 11 नवंबर तक बढ़ा दिया। दूसरी तरफ बवाल में शामिल मौलाना के दूसरे सहयोगी भौतिक रूप से कोर्ट में पेश हुए। वहीं कोर्ट से फौरी राहत नहीं मिलना तौकीर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।





