ठाकुरद्वारा – कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका से जबरन निकाह कराए जाने के विवाद में एक युवक ने शुक्रवार को जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने प्रेमिका पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सुरजन नगर अंतर्गत गांव लालापुर पीपलसाना निवासी दानिश अंसारी (26) पुत्र खलील अहमद तीन महीने पूर्व ही सऊदी अरब से लौटकर घर आया था। बताया जाता है कि गांव की ही युवती नजराना से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सऊदी अरब से लौटने के बाद 13 अक्टूबर की रात नजराना के परिजनों ने दानिश से जबरन निकाह करा दिया। बताया गया कि दानिश ने शादी के लिए 10 दिन का समय मांगा था, ताकि उसके विदेश में गए पिता वापस लौट सकें, लेकिन युवती के परिजनों ने बिना परिवार की सहमति के ही निकाह करा दिया।
इसके बाद से युवक तनाव में चल रहा था। शुक्रवार को वह घर से निकला और पास के जंगल में जाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने प्रेमिका पक्ष पर जबरन निकाह और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सवेरे युवती के परिजनों ने उसके घर पर पहुंचकर उसके परिजनों को बुरा भला कहा जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया । अपनी व परिजनों की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सका । घर से निकल कर जंगल की ओर गया और अपने खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ मे खांसी का फंदा लटका कर आत्महत्या कर ली । दानिश को घर में न देख परिजनों ने उसकी तलाश की वही उसकी लाश यूकेलिप्टस के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली।
मृतक की मां रहीसा बेगम का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई और लाश को पेड़ से लटकाया गया। पुलिस ने शव पेड़ से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची । फरॅरेसिस टीम मे अस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल की । मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था । करीब 15 दिन के बाद उसे सऊदी अरब जाना था । छोटे भाई मुर्सलिम आजम, बहन गुलफसा, साहिबा अन्य परिजनों का बुरा हाल था । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।





