हल्द्वानी : पुलिस ने संभल से आकर हल्द्वानी में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से ही दर्जनों मुकदमे झेल रहे इन शातिरों ने पिछले माह मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर सारा माल उड़ा लिया था। शातिर एक बार फिर से वारदात की फिराक में हल्द्वानी पहुंचे थे और पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने महेंद्र पाल पुत्र लखपत पाल और रामभरोसे पुत्र सूखे कश्यप को आरटीओ के पास से गिरफ्तार किया है। महेंद्र मूलरूप से तिलकनगर नई दिल्ली व हाल निवासी अकरोली बनियाढेर चंदौसी संभल उत्तर प्रदेश का निवासी है। रामभरोसे भी संभल का ही रहने वाला है। दोनों ने बीती 17-18 अप्रैल की रात रिवर वैली गेट नंबर दो कमलुवागांजा निवासी कमला भंडारी पत्नी चंचल सिंह भंडारी के घर चोरी की थी। घटना से पहले परिवार घर में ताला लगाकर पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने पिथौरागढ़ गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।





