लखीमपुर खीरी, सोने की ईंट के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बहराइच निवासी महिला ने धौरहरा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक पर ढाई लाख रुपये लेकर नकली सोने की ईंट देने का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बहराइच जिले के गांव घसियारीपुरा निवासी सुनीता ने दी गई तहरीर में लिखा है कि उनके एक परिचित अश्वनी तिवारी ने फोन कर सोने की ईंट बेचने की बात बताई। इस पर ईंट खरीदने के लिए एक सराफ को साथ लेकर शारदा बैराज आए। सुनीता कहना है कि एक सोने का टुकड़ा पहले दिया गया, जो जांच में 24 कैरेट का निकला। विश्वास होने पर 50 हजार रुपये लेकर गईं तो वहां पर मिले युवक ने अपना नाम राजेश यादव बताया। उसने ढ़ाई लाख में सोने की आधी ईंट देने के लिए कहा। इस पर उनके बेटे ने अपने दोस्त इस्माइल अंसारी को जानकारी दी। सुनीता ने बताया कि इस्माइल अंसारी ने अपने रिश्तेदार इमरान और नदीम से मिलवाया, जो पैसा देकर ईंट खरीदने पर सहमत हो गए। पांच अक्तूबर दोपहर 12:30 बजे ढखेरवा चौराहे पर राजेश यादव को रुपयों से भरा बैग देकर ईंट खरीद ली। इसके बाद इमरान और नदीम ईंट लेकर लखनऊ चले गए। महिला का कहला है कि लखनऊ पहुंचकर इमरान और नदीम सोना नकली होना बताकर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे हैं। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।