दानपुर सामिया। ग्राम दानपुर सामिया (लेक सिटी) में आज मतदाता सूची के सर्वे का कार्य शुरू किया गया। यह सर्वे सामिया रोज़ विला, बी-136 स्थित ग्राम प्रधान मंदीप वर्मा के आवास पर किया जा रहा है।
सर्वे की जिम्मेदारी बीएलओ ममता जी को सौंपी गई है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थान पर पहुँचकर अपना वोटर कार्ड अवश्य लेकर आएँ तथा मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में सहयोग प्रदान करें।
ग्राम प्रधान मंदीप वर्मा एवं पूजा वर्मा ने भी ग्रामीणों से सर्वे कार्य को सफल बनाने हेतु सहभागिता की अपील की है।




