लखीमपुर खीरी- शुक्रवार देर रात रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया। सड़क हादसे के बाद बाइक गिरी और आग लगने से बाइक सवार जिंदा जल गया। जिसमें उसकी जलकर मौत हो गई। हादसे में बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हुआ है। जिसा अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला लखीमपुर खीरी के रामापुर इलाके का है। सदर कोतवाली के शहर से सटे गांव सलेमपुर निवासी राहुल और सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव महादेव अटरा निवासी शांतनु आपस में दोस्त थे। दोनों एक बाइक पर सवार होकर खमरिया की तरफ से आ रहे थे। इस बीच रामापुर इलाके के पास पहुंचे तो उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक शांतनु बाइक से संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार बाइक जमीन पर पलट गई।
रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरते ही पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खुला और एक चिंगारी से पूरी बाइक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शांतनु को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। वह मौके पर ही जिंदा जल गया। राहुल किसी तरह बाइक से दूर जा गिरा, लेकिन आग ने उसे भी बुरी तरह झुलसा दिया।





