खटीमा। आबकारी निरीक्षक नितिन शर्मा ने टीम के साथ शुक्रवार को कच्ची खमरिया तथा पक्की खमरिया के घने जंगलों में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वहीं आबकारी टीम को देखते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
आबकारी निरीक्षक नितिन शर्मा ने बताया कि आबकारी टीम द्वारा कच्ची खमरिया तथा पक्की खमरिया में छापे मार कार्रवाई के दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 25 ड्रम तोड़े गए तथा 6 भट्टियों सहित लगभग 15000 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी। इस दौरान टीम में उप निरीक्षक महेश पंत, उप निरीक्षक महेश राणा, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, विकास कुमार, कांस्टेबल दीपक जोशी, पंकज जोशी तथा राजेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।