रुद्रपुर। मध्य प्रदेश के जिला देवास क्षेत्र से लापता युवक 12 वर्ष बाद मिलने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक़ अर्जुन सिंह ठाकुर पुत्र ठाकुर राम ठाकुर निवासी ग्राम मनोरा थाना खातेगांव जिला देवास मध्य प्रदेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुत्र कांति लाल वर्ष 2013 से घर से गायब हो गया था। जिसकी काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका । परिजन पुत्र की तलाश करते करते थक गए थे। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र किसी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने की सूचना है। एसएसआई ने बताया कि वह एसआई विकास कुमार,नरेश जोशी के साथ गदरपुर रोड धौलपुर में स्थित तेजस्वनी फाउंडेशन धौलपुर पहुंचे और युवक को बरामद किया। बरामद युवक की उम्र 27 वर्ष है। युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और युवक दिमागी रूप से कमजोर है। युवक के मिलने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।





