रुद्रपुर। आदर्श बंगाली कॉलोनी में चल रहे अवैध शराब के खेल में शोर मचाने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है, एसएसपी ने अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जबकि आबकारी विभाग के लापरवाह कर्मचारियों का भी बाल बांका नहीं हो पाया है।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में काफी समय से अवैध देशी/ कच्छी शराब का कारोबार चल रहा था।, जिस पर चौकी प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई थी। संबंधित चौकी आदर्श कॉलोनी द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ में कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी को किया गया लाइन हाजिर | एसएसपी ने प्रकरण में विस्तृत जांच के दिए आदेश। प्रकरण में एसपी रैंक की अधिकारी द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी । एसएसपी द्वारा पूर्व में भी क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध देशी/कच्ची शराब बेचने व कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए गए थे। गौरतलब है कि रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में पिछले चार दिन ने अवैध शराब को लेकर हंगामा चल रहा है, तीन दिन पहले विधायक शिव ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कराई थी, जिसमें की घरों में बड़ी मात्रा में कच्ची व पक्की शराब पकड़ी गई थी। मामले में विधायक ने आबकारी अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई थी। शहर में बिक रही अवैध शराब पर कार्यवाही की जिम्मेदारी यूं तो आबकारी विभाग की होती है, लेकिन आबकारी विभाग के किसी भी अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है, जो अपने आप में सवाल है।
एसएसपी ने सितारगंज के इंस्पेक्टर प्रकाश दानू को खटीमा स्थानांतरित किया है। इंस्पेक्टर आशुतोष को थाना आईटीआई से जसपुर, प्रवीण कोश्यारी बाजपुर से थाना आईटीआई, भारत सिंह पीआरओ एसएसपी को प्रभारी एसओजी ऊधमसिंह नगर, विजेंद्र शाह प्रभारी एसओजी से प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप, सुंदरम शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी निरीक्षक किच्छा, धीरेंद्र कुमार को किच्छा से पीआरओ एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक राजेश पांडेय को गदरपुर से प्रभारी एएनटीएफ, भुवन जोशी को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष गदरपुर और जसवीर चौहान को प्रभारी एएनटीएफ से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय नियुक्त किया गया है।