सुल्तानपुर पट्टी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद भर में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के क्रम में चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम महुवाडाली में गन्ने के खेत में सुलग रही एक भट्टी को नष्ट करते हुए दो रबड़ की ट्यूब से 60-60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 120 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेते हुए ।01 अदद भट्टिया अवैध कच्ची शराब खाम को बनाने में प्रयुक्त 02 अदद ड्रम , 02 रबड की ट्यूब जिनमे लगभग 60-60 लीटर कच्ची शराब भरी है (कुल 120 लीटर) 02 अदद कनिस्टर, 02 अदद प्लास्टिक के पाइप, दो अदद एलुमिनियम के पाइप, 02 अदद मिट्टी की मटकी बरामद की।गई। आरोपी मौके से पुलिस को देख गन्ने के खेत का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी महुवाडाली निवासी गुरुदेव सिंह पुत्र बलवंत सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी, एसआई बिशन लाल आगरी, कांस्टेबल जरनैल सिंह, हरेन्द्र धामी, देवेन्द्र सिंह, ललित सिंह शामिल रहे।






