ग्राम प्रधान ने पांच लोगों के खिलाफ एसएसपी से की शिकायत
अश्लील वीडियो एडिटिंग कर मोटी रकम मांगने का लगाया आरोप
शक्तिफार्म। क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान ने अश्लील वीडियो को एडिटिंग कर, वायरल करने एवं वीडियो के एवज में, गांव के ही पांच लोगों पर, मोटी रकम मांगे जाने का आरोप लगाते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर, न्याय की गुहार लगाई।
गौरतलब है कि गत कई दिनों से क्षेत्र में एक अश्लील वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो क्षेत्र के ही कथित रूप से एक ग्राम प्रधान का बताया जा रहा है। इधर पीड़ित ग्राम प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर, गांव के ही पाँच लोगों के खिलाफ, नामजद शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में कहा कि, गांव के उक्त पांचों लोग उनकी राजनीतिक कैरियर खराब करने एवं छवि को धूमिल किए जाने की मंशा से, अश्लील वीडियो को एडिटिंग कर वायरल कर दिया है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि, वीडियो के एवज में उनसे मोटी रकम की भी मांग की गई। इस बाबत गांव के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में उक्त लोगों ने, मौखिक आश्वासन दिया था कि भविष्य में इस वीडियो को वह वायरल नहीं करेंगे। बावजूद भी उन्होंने वीडियो को वायरल कर, उनकी छवि को धूमिल कर दिया है। शिकायती पत्र में पीड़ित ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाबत उन्होंने, पूर्व में भी शक्तिफार्म चौकी पुलिस को भी शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। परंतु चौकी पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ग्राम प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से, नामजद सभी पांचो लोगों समेत, सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।





