रुद्रपुर। छठ पूजा की अनुमति न मिलने पर पूर्वांचल समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में धरना देकर कहा कि यदि उन्हें छठ पूजा की अनुमति नहीं दी गई तो यह उनकी भावनाओं से खिलवाड़ होगा। उन्होंने मांग की कि जिला एवं पुलिस प्रशासन उन्हें छठ पूजा की अनुमति तत्काल प्रदान करें। उनके इस धरने को कांग्रेस के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया।
ग्राम किरतपुर कोलडा गायत्री विहार के लोगों ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि वह प्रत्येक वर्ष छठ माता की पूजा करते हैं और इस वर्ष पूजा हेतु उन्होंने एसडीएम से पिछले दिनों छठ पूजा मनाने के लिए अनुमति प्राप्त कर ली थी। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने अनुमति प्रार्थना पत्र पर झूठे तथ्यों को आधार बनाकर उसे अनुमति प्रार्थना पत्र पर आपत्ति लगवा दी। जिसे एसडीएम ने निरस्त कर दिया। जिससे पूर्वांचल लोगों में काफी निराशा बनी हुई है, क्योंकि यह उनकी आस्था का महापर्व है। उनका आरोप है कुछ लोग बदनीयती से उक्त माता के स्थल की भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिससे गांव के लोगों में रोष है । उन्होंने कहा कि तत्काल उन्हें छठ पूजा करने की अनुमति दी जाए ताकि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ न हो। धरना प्रदर्शन करने वालों में मनदीप वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चीमा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा, भूरारानी के पार्षद मोहन खेड़ा , पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, हिमांशु शुक्ला, राजेश कुमार, सुमन शुक्ला, सरिता देवी, कविता, ममता ,उमा, सुमित्रा, सरवन गुप्ता ,पंकज कुमार, रोशन सिंह, शिवदुलारी ,संतोषी, माया, रीना, रागिनी ,गुड्डी ,दिनेश सैनी, हनुमान सिंह ,अंकुर चौधरी, राकेश चौधरी, अरुण कुमार, आलोक कुमार ,हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…