रूद्रपुर। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की ओर से नगर निगम में काव्य का महाकुंभ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी एवं संरक्षक पंकज शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि विकास पांडेय ने किया। आयरलैंड से आए हुए कवि अभिषेक त्रिपाठी ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि -आपदा में अवसर दिलवा दो एक वर्दी मुझे सिलवा दो,मिल बांट कर खायेंगे सब वर्दी वाला चोर बना दो,कानपुर से आए कवि अजीत राठौर ने कहा,टुकड़े टुकड़े श्रद्धा कटती फिर भी श्रद्धा जिंदा है,पन्ने पन्ने कविता फटती फिर भी कविता जिंदा है । आगरा से आए नवीन आर्य ने कहा-शायद मेरी तरबियत का ही असर है मेरी शख्सियत पर,मैं दिल दुखाने वाले के भी दिल मे जगह बना लेता हूँ..। साथ प्रतिभागियों के रूप में ,अंजू शर्मा मथुरा, अक्षिता रावत कर्नप्रयाग , सुरभि खनेड़ा चमोली, मनोज देवदत्त,आगरा, रिंकू निगम दिल्ली, राशिद गाजीपुरी,नवीन आर्या की आगरा,गुंजन शर्मा , अनामिका चौकसे, हसन तुकबंदी ,हरीश शर्मा यमराज ,नीरज कुमार अंकुर साथ ही अन्य भी कवि मौजूद रहे जिन्होंने अपने अपने काव्य पाठ से खूब तालियां बटोरी। बुलंदी संस्था ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में उत्तराखंड का सबसे बड़ा धरातलीय कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव रुद्रपुर शहर में आयोजित करवाया था जिसमें देश भर से आए 300 कलमकार ने काव्य पाठ किया था बुलंदी ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर दो बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है जिससे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया , बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती हैं, जिसका उद्देश्य नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है और इसके लिए संस्था निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं।
टुकड़े टुकड़े श्रद्धा कटती फिर भी श्रद्धा जिंदा है…….
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की ओर से कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन