जसपुर। जिला प्रशासन से शिकायत के बाद सूत मिल के निकट बेस्ट होटल पर प्रशासन ने छापे मार कार्रवाई की। इस दौरान होटल में अनियमितताएं मिलने पर होटल सील कर दिया गया। होटल मालिक होटल छोड़कर फरार हो गया ।
शनिवार को जिला प्रशासन के आदेश पर तहसीलदार शुभांगिनी ,फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार एवं आबकारी उपनिरीक्षक मोहम्मद आसीस सिद्दीकी दल बल के साथ होटल पर पहुंचे और होटल पर अनियमितताएं मिलने पर होटल को सील कर दिया गया। होटल में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी एवं डॉमेस्टिक सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था सूत्रों ने बताया कि होटल स्वामी ने होटल की आड़ में होटल को बार बना रखा था। शाम ढलते ही ढाबे के अंदर के कमरों में खाने के साथ-साथ शराब परोसी जाती है मोहल्ले की महिलाओं एवं पुरुषों ने बताया कि होटल में शराब पीने के साथ-साथ लोग खुले में शौच वोमीटिंग एवं गाली गलौज और महिलाओं से छेड़छाड़ करते थे। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान थे। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी ढाबे स्वामी के खिलाफ कई बार पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की थी। लेकिन ढाबा स्वामी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। जिला प्रशासन द्वारा होटल को सील करने से मोहल्ले के मोहित कमलेश देवी संतोष देवी सुभाष काजल लक्ष्मी मिथिलेश अंजली डिंपल आदि ने राहत की सांस ली है। होटल सील होने से होटल स्वामी और ढाबे स्वामियों में हड़कंप मच गया। होटल सील करने के दौरान तहसीलदार शुभांगिनी ,फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक आसीस सिद्दीकी, लेखपाल धीरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
राहुल गांधी कंपनी एंड अखिलेश यादव कंपनी से सत्ता दूर हैं, केशव प्रसाद मौर्य
Spread the loveयूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली दौरे पर रहे जहां उन्होंने समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता समाजवादी पार्टी गुंडा माफिया और…