रुद्रपुर। बीती रात काशीपुर रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार मां बेटे पर हमला कर दिया। हमले में मां बेटे सडक़ पर गिर गये। हमलावर महिला के हाथ से पर्स लूट कर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक एलायंस सिटी वन निवासी दीपांशु पुत्र तेज प्रकाश ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को उसका चचेरा भाई सुनील स्कूटी से मां कमलेश के साथ बुआ के घर भूत बंगला से अपने घर जा रहा। काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी को साइड मारी और लोहे की राड से हमला कर दिया। हमले में महिला लहूलुहान हो गई और बेहोश हो गई। सुनील के भी चोटें आई। दीपांशु ने बताया कि कमलेश रानी के हाथ में पर्स था,जो बदमाश लूट कर ले गए। पर्स में मोबाइल, सोने की चेन और 6500 रुपए समेत अन्य सामान था। कमलेश को आवास विकास में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर है। आईसीयू में भर्ती हैं। परिजनों ने एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि एसआई मुकेश मिश्रा को मौके पर जांच के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। बताया जाता है कि तेज प्रकाश यूपी के जिला गाजीपुर में जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर तैनात हैं।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…